ताजा खबर

127 नये संक्रमित मिले, 167 डिस्चार्ज, पॉवर प्लांट में एक साथ 19 नये मरीज मिले
17-Oct-2020 10:22 AM
127 नये संक्रमित मिले, 167 डिस्चार्ज, पॉवर प्लांट में एक साथ 19 नये मरीज मिले

- राजेश अग्रवाल 

बिलासपुर, 17 अक्टूबर। जिले में कोरोना संक्रमण पीड़ितों की संख्या नहीं थम रही है। अक्टूबर माह में एक दिन को छोड़कर हर दिन 100 से अधिक मरीज मिल रहे हैं। इस बीच तीन मरीजों की मौत भी हो गई। इस बीच 167 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों व होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया है।

नये 127 मरीजों में 79 बिलासपुर नगर निगम सीमा के हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वाधिक 21 मरीज मस्तूरी इलाके से हैं। सिलपहरी इंडस्ट्रियल एरिया के आभा पॉवर प्लांट में कोरोना के एक साथ 19 केस सामने आये हैं।

मृतकों में एक 51 वर्षीय पुरुष कोरबा का निवासी थे। जिले के दो मरीजों की मौत हुई जिनमें एक की उम्र 59 तथा दूसरे की 76 वर्ष है। बिलासपुर के दोनों मरीजों की मौत निजी अस्पतालों में हुई है जबकि कोरबा के मरीज की सिम्स में मौत हुई।

जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार 721 पहुंच चुकी है, जिनमें से 9009 स्वस्थ हो चुके हैं।


अन्य पोस्ट