ताजा खबर

20 से कोरबा अमृतसर, 23 से हटिया कुर्ला पूजा स्पेशल ट्रेन
15-Oct-2020 10:03 PM
20 से कोरबा अमृतसर, 23 से हटिया कुर्ला पूजा स्पेशल ट्रेन

केवल कन्फर्म टिकट पर यात्रा होगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 15 अक्टूबर।
बिलासपुर रेलवे जोन से गुजरने वाली पूजा स्पेशल ट्रेनों की समय सारिणी घोषित की जा रही है। रेलवे की ओर से बताया गया है कि कोरबा-अमृतसर के बीच 20 अक्टूबर से स्पेशल ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलाई जायेगी। 23 अक्टूबर से 20 नवंबर तक हटिया-कुर्ला-हटिया के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी।

कोरबा एवं अमृतसर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 20 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक दी जायेगी। ट्रेन 08237 कोरबा से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार को 20 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक चलेगी। विपरीत दिशा में 08238 अमृतसर - बिलासपुर पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार,  शुक्रवार एवं रविवार को 22 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक चलेगी । 

इस गाड़ी में 04 एसी थ्री,  01 एसी टू टायर,  01 एसी प्रथम कम एसी टू टायर,  11 स्लीपर, 02 सामान्य  एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे। गाड़ी का ठहराव एवं समय सारणी पूर्व में चल रही 18237 / 18238 की तरह होगा। बिल्हा,  हथबंध,  कटोल,  नारखेर,  पंढूरना,  औबेदुल्लागंज,  साँची,  बाड़,  बबीना,  सोनागीर, लाखलौन, धौरा, बनमोर,  बसई एवं करतारपुर रेल्वे स्टेशनों को छोड्कर बाकी सभी स्टेशनों में दिया जाएगा।                     

गाड़ी 02812 हटिया - कुर्ला साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को हटिया से 23 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक चलेगी। विपरीत दिशा में भी 02811 कुर्ला - हटिया साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को कुर्ला से 25 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक चलेगी। 

स्पेशल ट्रेन हटिया से 09.40 बजे रवाना होकर झारसुगुड़ा 14.03 बजे पहुंचेगी। यहां से 14.05 बजे रवाना होकर दूसरे दिन नागपुर  00.10 बजे पहुंचेगी। फिर यहां से 00.20 बजे रवाना होकर कुर्ला 13.35 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में 02811 स्पेशल ट्रेन कुर्ला से 00.15 बजे रवाना होकर, नागपुर 13.40 बजे पहुंचेगी। यहां से 13.50 बजे रवाना होकर झारसुगुड़ा 23.40 बजे पहुंचेगी। इसके बाद 23.42 बजे रवाना होकर दूसरे दिन हटिया 04.00 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में 04 एसी थ्री, 01 एसी टू टायर, 15 स्लीपर एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे। गाड़ी में कन्फर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी। गाड़ी का ठहराव एवं समय सारणी पूर्व में चल रही 12812 हटिया-कुर्ला साप्ताहिक एक्सप्रेस के  ठहराव एवं समय सारणी के अनुसार दिया जाएगा। 12811 कुला-हटिया साप्ताहिक एक्सप्रेस का ईगतपुरी स्टेशन को छोडक़र सभी स्टेशनों में ठहराव दिया जा रहा है। 


अन्य पोस्ट