ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 अक्टूबर। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिव चंदन यादव को बिहार के बेलदार विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। यादव राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मदवार होंगे।
श्री यादव पिछले 4 साल से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिव के पद पर काम कर रहे हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव में काफी अहम भूमिका निभाई थी। वे एनएसयूआई, युवा कांग्रेस आदि को मजबूत करने का काम किया है।
वे मूलत: बिहार के मुंगेर जिले के रहवासी है और वहां सक्रिय रहे हैं। कांग्रेस ने उन्हें बेलदार सीट से उम्मीदवार बनाया है। यहां प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने पर खुशी जाहिर की है। चंदन यादव की उम्मीदवारी का राष्ट्रीय जनता दल और अन्य सहयोगी पार्टियों ने समर्थन किया है। यहां से प्रदेश के कई नेता उनके चुनाव प्रचार के लिए जा सकते हैं। वैसे भी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को स्टार प्रचारक के रूप में रखा है। श्री बघेल चंदन यादव के विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए जा सकते हैं।


