ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अक्टूबर। लेमरू प्रोजेक्ट पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की नाराजगी पर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कैबिनेट की बैठक में मुंह नहीं खोलते, लेकिन जनता विरोध करती है, तो दूसरी बात बोलते हैं।
अंबिकापुर के एक सभा में स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने आपत्ति की थी और यहां तक कहा था कि जरूरत पड़े, तो वे अनशन पर भी बैठ सकते हैं। इस पर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि सिंहदेव का नाम लिए बिना कहा कि भूपेश सरकार में ऐसे मंत्री हैं, जो कि कैबिनेट की बैठक में प्रोजेक्ट पर डिस्कशन होता है, तो मुंह नहीं खोलते।
उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट पर कोई आपत्ति है, तो कैबिनेट की डिस्कशन में बोलना चाहिए। कैबिनेट की बैठक में क्यों चुप रहते हैं? कैबिनेट की बैठक में दूसरी बात और जनता के बीच दूसरी बात कहते हैं। टीएस सिंहदेव ने लेमरू प्रोजेक्ट से प्रभावित गांव को लेकर सवाल उठाए थे। दूसरी तरफ, मीडिया से चर्चा में वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने साफ किया कि लेमरू प्रोजेक्ट में किसी भी गांव विस्थापित नहीं किया जाएगा।


