ताजा खबर

सोममणि बोरा की जगह खलको को राज्यपाल के सचिव का प्रभार
14-Oct-2020 1:51 PM
सोममणि बोरा की जगह खलको  को राज्यपाल के सचिव का प्रभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अक्टूबर।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों के प्रभार में छोटा सा बदलाव हुआ है। इस कड़ी में बस्तर कमिश्नर अमृत खलको को कृषि विभाग के सचिव के साथ-साथ राज्यपाल के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। 

नई पदस्थापना के बाद संसदीय कार्य विभाग के सचिव सोनमणि बोरा राज्यपाल के सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। इसके अलावा सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव केडी कुंजाम को राजभवन सचिवालय के संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 


अन्य पोस्ट