ताजा खबर
हावड़ा, सूरत, रक्सौल, मुम्बई, अनेक प्रमुख मार्गों पर सुविधा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 14 अक्टूबर। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से त्यौहारों के मौके पर 13 स्पेशल ट्रेन चलने जा रही है। इसकी समय सारिणी जल्दी ही घोषित की जायेगी।
रेलवे जोन मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि अधिकांश ट्रेनें सप्ताह में दो दिन चलेंगीं। इनमें कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस, दुर्ग- निजामुद्दीन एक्सप्रेस, दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस सप्ताह में दो बार चलेंगी। इसके अलावा पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस, पुरी सूरत एक्सप्रेस, हैदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस और संतरागाछी पुणे एक्सप्रेस साप्ताहिक चलेंगी। विशाखापट्टनम से निजामुद्दीन के लिये स्पेशल ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी।
इसके अलावा हावड़ा से ओखा, हावड़ा से पोरबंदर तथा कोरबा से यशवंतपुर के लिये भी स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी। इनमें से विशाखापट्टनम से निजामुद्दीन तथा पुरी से सूरत के लिए जाने वाली ट्रेनें रायपुर से गुजरेंगीं। शेष अधिकांश ट्रेनों का लाभ रायपुर व बिलासपुर दोनों जगह के यात्रियों को मिलेगा।
रेलवे जोन मुख्यालय के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि इन ट्रेनों के दिन व समय सारिणी की घोषणा शीघ्र की जायेगी।
स्पेशल ट्रेनों में बर्थ फुल
कोविड-19 महामारी के कारण पिछले 7 माह से यात्री ट्रेनों का नियमित परिचालन बंद है। धीरे-धीरे कई नियमित ट्रेनों को स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाया जा रहा है। दुर्ग से छपरा के लिये सारनाथ स्पेशल ट्रेन आज शाम कोविड महामारी के बाद पहले दिन दुर्ग से रवाना होगी। छपरा से कल यह ट्रेन दुर्ग के लिए रवाना हुई थी। दुर्ग से छूटने वाली ट्रेन में सभी क्लास वेटिंग पर हैं। इसी तरह दुर्ग से भोपाल चलने वाली ट्रेन में भी अधिकांश सीटें फुल हैं और वेटिंग चल रही है।


