ताजा खबर
मरवाही से डॉ. ध्रुव कांग्रेस प्रत्याशी
12-Oct-2020 6:12 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 अक्टूबर। मरवाही विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस ने बीएमओ डॉ. केके ध्रुव को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी हाईकमान ने गुजरात की छह विधानसभा सीटों के लिए भी प्रत्याशी घोषित किए हैं।
डॉ. ध्रुव पिछले 20 साल से वहां बीएमओ के पद पर पदस्थ हैं, और वे नौकरी छोडक़र चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। कांग्रेस ने उन्हें उम्मीदवार घोषित किया है। इसके अलावा गुजरात के अबदासा सीट से शांतिलाल मेघजी भाई संघाणी को प्रत्याशी किया है।
मोरबी सीट से जयंतीलाल पटेल, धारी से सुरेशएम कोटाडिया, गादगा सीट से मोहन भाई सोलंकी और कारजान सीट से किरीतिश जडेजा को उम्मीदवार घोषित किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


