ताजा खबर
10 हजार का इनाम था, रिमांड पर जेल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 अक्टूबर। शादी का झांसा देकर नाबालिग युवती को बिहार ले जाने और वहां उसके साथ बलात्कार करने वाला एक युवक 4 साल बाद सीतामढ़ी बिहार में पकड़ा गया। वह घटना के बाद से लगातार फरार था। पुलिस ने उसे पकडऩे 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था। ट्रांजिट रिमांट रायपुर लाकर कल यहां उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक हरिबेला सीतामढ़ी (बिहार) का एक युवक बेचूराम (25) चार साल पहले रोजगार की तलाश करते हुए रायपुर पहुंचा। यहां से वह मंदिरहसौद क्षेत्र में जाकर कहीं मजदूरी करता रहा। इस दौरान उसने इस क्षेत्र की एक नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर अपने साथ बिहार ले गया, जहां उसने उसके साथ बलात्कार किया। करीब 5 महीने पीडि़ता को बिहार में अपने साथ रखने के बाद वह उसे ट्रेन से रायपुर छोडक़र फिर से फरार हो गया। इस दौरान पुलिस ने उसे पकडऩे का कई बार प्रयास किया, लेकिन वह चकमा देकर भाग निकलता रहा।
बताया गया कि नाबालिग युवती के लापता होने की रिपोर्ट परिजनों ने मंदिरहसौद पुलिस ने अगस्त 2016 दर्ज कराई थी। बिहार से वापस आने के बाद पीडि़ता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। इसी आधार पर पुलिस की टीम ने बिहार के अलग-अलग जगहों पर आरोपी की तलाश करती रही, लेकिन वह पकड़ से बाहर रहा। हाल ही में आरोपी युवक सीतामढ़ी बिहार के एक गांव में पकड़ा गया। पुलिस ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाकर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उसके खिलाफ बलात्कार व अन्य मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि रायपुर एसएसपी अजय यादव ने पदभार संभालने के बाद फरार इस आरोपी पर 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा करते हुए सीतामढ़ी एसपी से चर्चा की थी। इसके बाद उसे पकडऩे वहां मुखबिर लगा दिया गया था। आरोपी के अपने गांव हरिबेला में होने की जैसे ही पुलिस को खबर लगी, वह पकड़ लिया गया।


