ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 अक्टूबर। कोंडागांव दुष्कर्म मामले में धरना-प्रदर्शन करने पहुंचे भाजपा सांसद मोहन मंडावी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कह दिया कि हाथरस केस बनावटी है। किसी पर कोई अत्याचार नहीं हुआ है। मंडावी ने यह भी कहा कि कांग्रेस के लोग जहां बनावटी होता है, वहां धरने पर बैठते हैं। मंडावी के बयान की तीखी प्रतिक्रिया हुई है। कांग्रेस ने भाजपा सांसद के बयान को बेहद आपत्तिजनक और महिला विरोधी करार दिया और उनके इस्तीफे की मांग की है।
कोंडागांव में दुष्कर्म की घटना पर विरोध प्रदर्शन में शिरकत करते हुए सांसद मोहन मंडावी ने अपने उद्बोधन में हाथरस घटना का जिक्र किया और कह दिया कि वहां किसी पर कोई अत्याचार नहीं हुआ है। वहां की घटना बनावटी बनाकर, अत्याचार बताकर कांग्रेस के बड़े-बड़े लीडर वहां पहुंचे रहे हैं। जिसका अस्तित्व खत्म हो गया है।
मंडावी यहीं नहीं रूके, उन्होंने कोंडागांव की घटना को हकीकत की घटना बताया और कहा कि इसके लिए हम धरने पर बैठ रहे हैं। बनावटी के लिए नहीं बैठ रहे हैं। कांग्रेस वाले जहां बनावटी होता है, वहां धरने पर बैठते हैं। कोंडागांव जिले में गैंगरेप की शिकार हुई 17 वर्षीय पीडि़ता ने आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के विरोध में सरकार और पुलिस की विफलता पर भाजपा ने धरना प्रदर्शन आयोजित किया था।
मंडावी के बयान की कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष त्रिवेदी ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने भाजपा सांसद के बयान को नारी विरोधी बताते हुए कहा कि नारी कहीं की भी हो, बालिका कहीं की भी हो, अगर उसके साथ अनाचार, अत्याचार होता है तो यह गंभीर बात है। त्रिवेदी ने कहा कि हाथरस में शव को रातों-रात जलाया गया, इसी तरह परिवार वालों को शव तक नहीं दिया गया, जिस तरह बालिका के साथ रेप और फिर हत्या की गई, उसकी सीबीआई जांच हो रही है। इस समय सांसद जैसे जिम्मेदार पद पर आसीन व्यक्ति द्वारा उसको बनावटी कहना सीधे-सीधे सीबीआई जांच को प्रभावित करने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद मोहन मंडावी द्वारा नारी विरोधी बयान भाजपा का नारी विरोधी चरित्र का जीताजागता सबूत है।


