ताजा खबर
नई दिल्ली, 11 अक्टूबर | दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सद्भाव समिति ने कुछ और गवाहों को बुलाने का फैसला किया है। समिति के चेयरमैन राघव चड्ढा की अध्यक्षता में समिति ने अपनी पिछली कार्यवाही को जारी रखते हुए यह फैसला किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के खिलाफ समिति से शिकायत की गई है। फेसबुक पर घृणा फैलाने वाले नियमों को लागू करने में जानबूझ कर निष्क्रियता बरतने का आरोप लगाया गया है।
संबंधित कार्यवाही के मद्देनजर 12 अक्टूबर, 2020 को समिति के समक्ष उपस्थिति के लिए औपचारिक नोटिस भेजा गया है। इस सिलसिले में न्यूजक्लिक, इंजीनियर और पॉवर के संपादक प्रबीर पुरकायस्थ, लेखक प्रतीक सिन्हा को बुलाया गया है।
शिकायतों के निराकरण और इस मुद्दे पर शीघ्र संज्ञान लेने के उद्देश्य से समिति ने अपनी पिछली बैठकों में कुछ स्वतंत्र और विशेषज्ञ गवाहों की जांच की, जो फेसबुक के खिलाफ की गई शिकायतों में सार्वजनिक महत्व के गंभीर मामलों के संबंध में है।
इसके मद्देनजर, दिल्ली में शांति और सद्भाव बनाए रखने के मौलिक उद्देश्य और औचित्य को पूरा करने के लिए समिति ने शिकायतों के जरिए उठाए गए गंभीर मामले को हल करने का फैसला लिया था। इसके फलस्वरूप दिल्ली विधान सभा की शांति और सद्भाव समिति की तरफ से सामने आए विषयों के अनुरूप त्वरित कार्यवाही शुरू की गई।
इस मामले में शामिल सार्वजनिक महत्व के मुद्दों के संबंध में समिति ने अपने अध्यक्ष राघव चड्ढा के माध्यम से निर्णय लिया है कि मीडिया को कार्यवाही में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अधिक सार्वजनिक पहुंच बनाने के लिए पूरी कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। इसलिए सोमवार को होने वाली समिति की कार्यवाही भी लाइव स्ट्रीम की जाएगी।
-- आईएएनएस


