ताजा खबर

मंत्री उमेश पटेल पॉजिटिव, महंत क्वॉरंटीन...
11-Oct-2020 6:45 PM
मंत्री उमेश पटेल पॉजिटिव, महंत क्वॉरंटीन...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 अक्टूबर।
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी है। इससे परे कोरोना संक्रमित प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के संपर्क में आने की वजह से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत भी क्वॉरंटीन हो गए हैं। 

डॉ. महंत के करीबी सूत्रों ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष सात दिन क्वॉरंटीन रहेंगे, इस दौरान वे आम लोगों से मेल मुलाकात नहीं करेंगे। गौरतलब है कि प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, डॉ. महंत के निवास  पर लंच के लिए गए थे। बाद में श्री पुनिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए।  इसकी सूचना मिलने पर डॉ. महंत क्वॉरंटीन हो गए हैं।
 
दूसरी तरफ, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल भी पॉजिटिव पाए गए हैं।  उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। श्री पटेल ने कहा कि वे स्वस्थ हैं, और उनसे संपर्क में आए लोगों से आग्रह किया है कि खुद को क्वॉरंटीन कर ले और अपनी कोरोना जांच करा लें। हालांकि श्री पटेल वर्चुअल किसान रैली में हिस्सा लेने राजीव भवन नहीं आए थे।


अन्य पोस्ट