ताजा खबर

तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस गाड़ी को ठोका, 5 जवान घायल
11-Oct-2020 5:22 PM
तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस गाड़ी  को ठोका, 5 जवान घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 अक्टूबर।
तेज रफ्तार ट्रक ने आरंग-खरोरा के बीच भैंसा गांव के पास आज शाम एक पुलिस गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में पुलिस गाड़ी में सवार साइबर सेल के 5 जवान घायल हो गए। उन्हें यहां  रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। दूसरी तरफ हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार है। पुलिस, ट्रक को जब्त कर जांच में लगी है।
 
पुलिस के मुताबिक आरंग से यह ट्रक दोपहर में धान लेकर खरोरा के लिए निकला था, हादसे में जो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, वे सभी आरंग लूट मामले की जांच में लगे थे। फिलहाल घायल पुलिसकर्मियों के नाम सामने नहीं आए हैं। खरोरा पुलिस का कहना है कि उनकी टीम मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच में लगी है। ट्रक चालक फरार है। ऐसे में ट्रक मालिक का पता लगाया जा रहा है। 

 


अन्य पोस्ट