ताजा खबर
यह डेढ़ किमी लंबी कतार बिरयानी के लिए!
11-Oct-2020 3:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ न्यूज डेस्क
कर्नाटक के होस्कोट में एक बिरयानी सेंटर ऐसा है जहां हर इतवार सुबह डेढ़ किलोमीटर लंबी लाईन लगती है। आज भी सुबह ऐसी एक लाईन का वीडियो लोगों ने पोस्ट किया है जिसमें लोग सुबह 4 बजे से कतार में लगे थे और साढ़े छह बजे उन्हें बिरयानी मिल पाई।
आनंद दम बिरयानी सेंटर के संचालक का कहना है कि हर इतवार वे एक हजार किलो से अधिक मटन-बिरयानी बेचते हैं, लेकिन इसके बाद भी बहुत से ग्राहकों को खाली हाथ लौटना पड़ता है। घंटों कतार में लगने वाले लोगों का कहना है कि इस बिरयानी के लिए इतनी मेहनत उन्हें भारी नहीं लगती। आज जब चारों तरफ शारीरिक दूरी बनाने का नियम चल रहा है, इस नियम को तोड़ते हुए डेढ़ किलोमीटर लंबी कतार हैरान करने वाली है। (फोटो और जानकारी द न्यूज मिनट)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


