ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 अक्टूबर। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया का फेसबुक एकाउंट बीती शाम-रात में किसी ने हैक कर लिया। इसके बाद मंत्री समर्थकों से 20 हजार रुपये की मांग की जाती रही। इतना ही नहीं, ब्याज के साथ 22 हजार रुपये वापिस करने की बात भी कही जाती रही। दूसरी तरफ फेसबुक एकाउंट हैक होने की जानकारी मिलते ही मंत्री डहरिया ने साइबर क्राइम को इसकी खबर देते हुए अपना यह एकाउंट सील कराया।
जानकारी के मुताबिक मंत्री डॉ. डहरिया का फेसबुक एकाउंट हैक करने के बाद इसमें कहा जा रहा था कि यह पैसा आधे घंटे में डलवाता हूं। मंत्री निवास का पता पूछने के साथ दूसरी तरफ से यह कहा जा रहा था कि अगर पैसा वापस नहीं किए, तो खुद रायपुर वाले घर में लेने आऊंगा। 20 हजार रुपये का एक दिन का ब्याज 2 हजार रुपये लूंगा। पक्का 22 हजार रुपये ही वापस देंगेे ना। फेसबुक बातचीत में कार्यकर्ता का हालचाल भी पूछा गया है। इस दौरान कोई समर्थक जवाब में कह रहा था कि रकम किसमें डालना है, एकाउंट नंबर दीजिए। मुझे डालना नहीं आता है। किसी से डलवाना पड़ेगा।











