ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव / भिलाई, 11 अक्टूबर। दुर्ग नागपुर हाईवे रोड पर देवा दा राजनंदगांव स्थित उड़ता पंजाब ढाबा से संचालक के नाबालिग बेटे गुरप्रीत सिंह का दो वाहनों में सवार अज्ञात आरोपियों द्वारा बीती रात्रि अपहरण कर लिया गया। देर रात्रि आरोपियों में से एक के द्वारा फोन पर अपहृत किशोर की मां को फोन कर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। नाबालिक के पिता बलजीत सिंह की रिपोर्ट पर थाना सोमनी राजनंदगांव में अपराध क्रमांक 190/20 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
घटना के संबंध में सोमनी थाना प्रभारी शिवेंद्र राजपूत ने बताया कि घटना कल रात करीब 9:15 बजे की है। प्रार्थी बलजीत सिंह पिता गोपाल सिंह 45 साल निवासी चौहान ग्रीन वैली जुनवानी भिलाई थाना सुपेला का उड़ता पंजाब ढाबा देवादा राजनांदगांव दुर्ग नागपुर हाईवे रोड पर स्थित है। कल उनका नाबालिक पुत्र भी उनके साथ था। रात को करीब 2 कार में कार क्रमांक सीजी 06 जीके 5888 एवं दूसरी कार क्रमांक एचपी 37 सी 0994 में चार-पांच की संख्या में अज्ञात युवक उतरे। करीब 9:15 बजे के आसपास ढाबा संचालक के पुत्र का अपरहण कर फरार हो गए।
घटना की सूचना प्रार्थी बलजीत के द्वारा थाना सोमनी पहुंच कर दी गई। बलजीत की रिपोर्ट पर थाना सोमनी में अपराध क्रमांक 190/20 धारा 363, 364ए, 384 भादवी के तहत रात्रि 10:30 बजे के करीब मामला कायम किया गया।
थाना सोमनी प्रभारी शिवेंद्र राजपूत ने बताया कि कल रात में ही ढाबा संचालक की पत्नी को दूरभाष पर किसी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह उर्फ लल्लू के द्वारा 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी एवं कहां कि भाभी जी भैया का फोन लग नहीं रहा है। इसलिए आपको जानकारी दे रहा हूं। आपका बेटा हमारे पास सुरक्षित है। इस मामले में सोमनी पुलिस के द्वारा जिस नंबर से फिरौती की मांग की गई थी। उसे ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। दूसरी ओर अपहृत बालक के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। दूसरी ओर घटना के बाद से ही बच्चे की मां का रो - रो कर बुरा हाल है । लगातार घर पर परिजन पहुंच रहे हैं।


