ताजा खबर

कई मंत्रियों से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता पॉजिटिव निकले, पार्टी और सरकार में हडकंप
10-Oct-2020 11:05 PM
कई मंत्रियों से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता पॉजिटिव निकले, पार्टी और सरकार में हडकंप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 अक्टूबर।
कांग्रेस पार्टी के एक बहुत वरिष्ठ नेता आज यहां करवाई गई कोरोना जांच में पॉजिटिव निकले हैं। अभी कांग्रेस पार्टी के कोई पदाधिकारी इस बात की पुष्टि नहीं कर रहे हैं लेकिन इस संवाददाता को विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि आज उनकी जांच एमएमआई में हुई और शाम को आई रिपोर्ट में वे पॉजिटिव निकले। पार्टी और सरकार में हडकंप है।

इस बात को लेकर कांग्रेस परेशान इसलिए है कि इस नेता से आज कई मंत्रियों और कांग्रेस नेताओं की मुलाकात हुई है। ये सब अभी समझ नहीं पा रहे हैं कि नियमों के मुताबिक सावधानी बरतने के लिए उन्हें क्या करना चाहिए। सामने मरवाही का चुनाव है, जिसमें अधिकांश नेताओं को जाना भी है। आज खतरे के दायरे में आए मंत्रियों में से कुछ की ड्यूटी मध्यप्रदेश के चुनाव प्रचार में भी लगी है।

कांग्रेस पार्टी के कई नेता और मंत्री अगले कुछ दिन होम आइसोलेशन में जा सकते हैं।


अन्य पोस्ट