ताजा खबर
नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)| कोरोना काल में देश से कृषि उत्पादों के निर्यात में जोरदार उछाल आया है। बीते महीने सितंबर में भारत ने पिछले साल के इसी महीनें के मुकाबले करीब 82 फीसदी ज्यादा कृषि से प्राप्त आवश्यक वस्तुओं का निर्यात किया है। यह जानकारी शनिवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से एक आधिकारी बयान में दी गई। मंत्रालय ने बताया कि बीते महीने सितंबर में भारत ने 9,296 करोड़ मूल्य के आवश्यक कृषि वस्तुओं का निर्यात किया, जबकि पिछले साल इसी महीने इन वस्तुओं के निर्यात का मूल्य 5,114 करोड़ रुपये था। इस प्रकार पिछले साल के मुकाबले इस साल सितंबर में कृषि संबंधी आवश्यक वस्तुओं के निर्यात में 81.77 फीसदी का इजाफा हुआ।
वहीं, चालू वित्त वर्ष के शुरूआती छह महीने यानी अप्रैल से लेकर सितंबर तक कृषि संबंधी आवश्यक वस्तुओं के निर्यात का मूल्य 53,636.6 करोड़ रुपये है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इन्हीं वस्तुओं के निर्यात का मूल्य 37,397 करोड़ रुपये था।
कोरोना काल में देश के किसानों द्वारा उत्पादित वस्तुओं के निर्यात में हुई इस जबरदस्त वृद्धि के संबंध में कृषि मंत्रालय ने कहा, "कृषि निर्यात को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार द्वारा लगातार व संगठित तौर पर किए गए प्रयासों नतीजा सामने आ रहा है कि कोरोना महामारी के संकट के बावजूद देश से कृषि वस्तुओं के निर्यात में अप्रैल-सितंबर के दौरान 43.4 फीसदी का इजाफा हुआ है।"
कृषि मंत्रालय ने बताया कि कोरोना काल में बीते छह महीने यानी अप्रैल से सितंबर के दौरान देश से मूंगफली के निर्यात में पिछले साल के मुकाबले 35 फीसदी का इजाफा हुआ है, जबकि रिफाइंड चीनी का निर्यात 104 फीसदी बढ़ा है। वहीं, बासमती चावल का निर्यात अप्रैल-सितंबर के दौरान पिछले साल से 13 फीसदी, जबकि गैर-बासमती चावल का निर्यात 105 फीसदी बढ़ा है। मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि गेहूं के निर्यात में पिछले साल से 206 फीसदी का इजाफा हुआ है।
--आईएएनएस


