ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 अक्टूबर। संविदा शिक्षक की नौकरी चले जाने पर दुर्ग का एक परेशान युवक आज यहां अपनी पत्नी के साथ सीएम हाउस पहुंचा और बिना अनुमति सीएम भूपेश बघेल से ना मिल पाने पर जान देने की बात करता रहा। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। बाद में उसे समझाईश देकर वापस घर भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक दुर्ग का शशिकांत साहू डौंडीलोहारा आईटीआई में पिछले दो साल से संविदा शिक्षक रहा। कुछ महीने पहले उसकी यह नौकरी चली गई और वह बेरोजगार हो गया। आर्थिक तंगी से वह लगातार मानसिक रूप से परेशान रहा। आज वह अपनी पत्नी के साथ दुर्ग से रायपुर सीएम हाउस पहुंचा और सीएम भूपेश बघेल से मिलने का प्रयास करने लगा। इस दौरान मौके पर मौजूद सुरक्षा जवानों ने उन्हें सीएम से मिलने से मना कर दिया। उससे कहा गया कि अनुमति के बाद ही वह सीएम से मिल सकता है।
बताया गया कि सुरक्षा जवानों की यह बात सुनकर वह भडक़ गया और सीएम हाउस के सामने ही जान देने की बात करता रहा। इस दौरान मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा ने उसे रोजगार दिलाने का आश्वासन दिया। सिविल लाइन पुलिस का कहना है कि सीएम हाउस के सामने आत्मदाह का प्रयास जैसी कोई बात नहीं है। बेरोजगारी के चलते एक युवक परेशान था और आत्महत्या करने जैसी बात कर रहा था। उसे समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले धमतरी के तेलिनसत्ती गांव के एक युवक ने नौकरी की मांग करते हुए सीएम हाउस के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था। बाद में उसकी अस्पताल में मौत हो गई थी।


