ताजा खबर
सोशल मीडिया में फोटो तेजी से वायरल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 अक्टूबर। ड्रग्स तस्करी में शामिल बिलासपुर के एक मुख्य आरोपी अभिषेक शुक्ला उर्फ डेविड को भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल और बिलासपुर सांसद अरूण साव का करीबी बताया जा रहा है। पूर्व मंत्री के साथ सोशल मीडिया में उसकी कई फोटो भी वायरल हो रही है।
राजधानी पुलिस द्वारा कल पकड़े गए एक ड्रग्स पैडलर अभिषेक शुक्ला की फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। उसके साथ भाजपा नेता व प्रदेश के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल की फोटो भी सामने आ रही है। ऐसे में सोशल मीडिया में इन दोनों नेताओं से ड्रग्स को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं।
सोशल मीडिया में एक जगह ड्रग्स पैडलर अभिषेक शुक्ला ने पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के साथ अपनी फोटो दिखाते हुए लिखा है-मेरे जीवन को सही दिशा देने वाले मेरे मार्गदर्शक मेरे गुरु माननीय अमर भैया (पूर्व मंत्री छग पूर्व विधायक बिलासपुर) मेरे सुख-दुख में सदैव साथ देने वाले अमर भैया को जन्म दिन की हार्दिक बधाई। आप स्वस्थ रहे दीर्घायु हो, यही महादेव से प्रार्थना है। जिओ राजा जैसे।
उल्लेखनीय है कि 30 सितंबर यहां के बैरनबाजार में कोकीन के साथ दो युवक श्रेयांस झाबक व विकास बंछोर पकड़े गए थे। इन दोनों से पूछताछ और वाट्सअप चैटिंग के आधार पर कल 7 युवक पकड़े गए हैं। इन युवकों में अभिषेक शुक्ला उर्फ डेविड (26) भी शामिल था। बिलासपुर के अलग-अलग बस्तियों में रहने वाले ये सभी आरोपी बिल्डर, नेता, सिपाही व होटल कारोबारी बताए जा रहे हैं।

अमर अग्रवाल, अरुण साव जवाब दें-युवक कांग्रेस
युवक कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल ने बताया कि ड्रग्स पैडलर अभिषेक शुक्ला उर्फ एबी उर्फ डेविड वर्षों से भाजपा का पदाधिकारी है। वर्तमान में वह एसबीआर मंडल प्रभारी और जिला बिलासपुर भाजपा का विशेष आमंत्रित सदस्य है। भाजपा सांसद अरुण साव और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल का करीबी होते हुए अभिषेक शुक्ला लगातार 10 साल से ड्रग्स पैडलिंग कर रहा था और राजनैतिक दबाव से चलते उस पर कार्यवाही होने का डर नहीं था। भाजपा सरकार में मंत्री रहे अमर अग्रवाल और सांसद अरुण साव, अभिषेक का जन्मदिन मानते देखे जा सकते हैं।


