ताजा खबर
रायपुर, बिलासपुर में पकड़ाए, बाकी की तलाश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 अक्टूबर। कोकीन मामले में आज रायपुर-बिलासपुर से 2 और तस्कर पकड़े गए। राजधानी पुलिस इन दोनों से लगातार पूछताछ में लगी है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ-जांच के बाद इन दोनों का ड्रग्स कनेक्शन आगे और निकलकर सामने आएगा। फिलहाल ज्यादा कुछ जानकारी सामने नहीं आई है। दूसरी तरफ इन दोनों को मिलाकर कोकीन मामले में रायपुर-बिलासपुर व इलाहाबाद से 11 तस्कर व ड्रग्स पैडलर पकड़े जा चुके हैं।
आज पकड़े गए युवकों में आशीष जोशी (36) इशिता पैराडाईज न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर व गौरव शुक्ला (27) हेमू नगर तोरवा बिलासपुर शामिल हैं। उनके कब्जे से पुलिस ने 3 मोबाइल जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक ये दोनों भी बाकी पकड़े गए युवकों के साथ ड्रग्स पैडलर्स के रूप में काम करते थे और राज्य के अलग-अलग जिलों में ड्रग्स की सप्लाई करते थे।
पुलिस का कहना है कि गौरव शुक्ला एवं आशीष जोशी से भी इस कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में लगातार पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के आधार पर इस कारोबार से जुड़े जो भी नाम सामने आएंगे, उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। रायपुर पुलिस द्वारा ड्रग्स कारोबारियों के विरूद्ध अब तक की पहली व सबसे बड़ी कार्यवाही की गई। उनका कहना है कि नशा कारोबार के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान फिलहाल लगातार जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि 30 सितंबर को शहर के बैरनबाजार स्थित पॉलीटेक्निक कालेज पास करीब 2 लाख की कोकीन के साथ दो युवक श्रेयांस झाबक व विकास बंछोर पकड़े गए थे। इन दोनों से पूछताछ और उनकी वाट्सअप चैटिंग के आधार पर कल 7 युवक पकड़े गए। इन युवकों में अभिषेक शुक्ला उर्फ डेविड (26) मो. मिन्हाज उर्फ हनी (26), एलेन सोरेन (22), रोहित आहूजा (21), राकेश अरोरा उर्फ सोनू (28), अब्दुल अजीम उर्फ सद्दाम (27), लक्ष्मण गाईन (32) सभी बिलासपुर शामिल हैं और ये सभी बिल्डर, नेता, सिपाही व होटल कारोबारी बताए जा रहे हैं।


