ताजा खबर
चालक हिरासत में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 अक्टूबर। राजधानी रायपुर के संतोषी नगर बाजार के पास आज दोपहर ट्रक की चपेट में आकर एक्टिवा सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है, जांच जारी है।
पुलिस के मुताबिक पुराने धमतरी रोड स्थित कोलर बिस्किट फैक्ट्री से एक ट्रक तेज रफ्तार के साथ माल लेकर रायपुर शहर आ रहा था, तभी संतोषी नगर बाजार के पास एक्टिवा सवार दो युवक अभिषेक श्रीवास्तव (20) व अरूण तिवारी (21) उसकी चपेट में आ गए। पिछले पहिए से दबकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ समय बाद दोनों की मौत हो गई।
दूसरी तरफ हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई और सडक़ जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान ट्रक चालक तुरंत पकड़ लिया गया। टिकरापारा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में लगी है। टिकरापारा पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद हादसे को लेकर और ज्यादा जानकारी मिल पाएगी।


