ताजा खबर

पेंड्रा के नपं अध्यक्ष समेत दो भाजपा पार्षद कांग्रेस में
10-Oct-2020 3:08 PM
पेंड्रा के नपं अध्यक्ष समेत दो भाजपा पार्षद कांग्रेस में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 अक्टूबर।
मरवाही में कांग्रेस ने भाजपा को तगड़ा झटका दिया है। पेंड्रा के नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान, दो पार्षद पारस चौधरी व प्रेमवती कोल के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया है। 

तीनों ही भाजपा नेताओं ने शनिवार को प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के सामने राजीव भवन में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
 
तीनों नेताओं को कांग्रेस प्रवेश कराने में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की अहम भूमिका रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष जालान पहले भी कांग्रेस में रहे हैं, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिली, तो वे निर्दलीय चुनाव लडक़र जीत गए, फिर भाजपा में शामिल होकर नगर पंचायत अध्यक्ष बन गए। 


अन्य पोस्ट