ताजा खबर

खड़ी ट्रक से कार टकराई, रायपुर के चार की मौत
10-Oct-2020 11:39 AM
खड़ी ट्रक से कार टकराई, रायपुर के चार की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 10 अक्टूबर।
शुक्रवार देर रात हुई एक सडक़ दुर्घटना में एक तेज रफ्तार कार पीछे से टकरा गई जिसमें रायपुर के एक परिवार के तीन लोगों समेत चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक चार साल का बालक भी है। एक महिला सहित दो घायलों को बिलासपुर के सिम्स चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

घटना रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे पर बरमदेव ढाबा, मोहभट्टा के पास की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुढिय़ारी, रायपुर निवासी परिवार शुक्रवार की देर रात कार से रायपुर के लिये रवाना हुआ। कार में पांच लोग सवार थे। कार चालक तब नियंत्रण खो बैठा जब एक राहगीर सडक़ पार कर रहा था। वह सडक़ के किनारे खड़ी एक ट्रक में जा घुसी। बताया जाता है कि मृत बालक का नाम उत्कर्ष गोधेजा है। एक अन्य युवती का नाम मोनिका गुप्ता है। दो अन्य मृतकों के बारे में पता नहीं चला है।  

सरकारी वेबसाईट के अनुसार यह कार फोर्ड फिगो है और इसके मालिक का नाम हरदास गोधेजा है।


अन्य पोस्ट