ताजा खबर
विधायक का पुलिस पर अवैध रेत उत्खनन आरोपियों को बचाने का आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 9 अक्टूबर। कोरबा जिले के ग्राम कतबितला में देर शाम नदी किनारे की मिट्टी धसने से एक ही परिवार 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। इस क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रूप से रेत का उत्खनन किया जा रहा था। बच्चों के शव को मलबे से बाहर निकाला गया है। विधायक ननकीराम कंवर ने उरगा पुलिस पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाया है। कार्यवाही न होने पर विधायक कंवर ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
घटना उरगा थाना की है। बताया जाता है कि रेत निकाल ले जाने की वजह से उस स्थान पर टीला बन गया था। नजदीक में बच्चे खेल रहे थे और अचानक टीला भरभरा कर उन पर गिर गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है। मृत बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया है। बच्चों की मौत की घटना के बाद ग्रामीण बेहद नाराज हैं। तीनों बच्चियां एक ही परिवार की है, जिसमें दो सगी बहन, जबकि एक अन्य बच्ची उनके परिवार की थी।
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि जिस जगह घटना हुई है, वहाँ से रेत उत्खनन नही होता था। वहाँ मनरेगा के तहत तालाब की खुदाई की गई थी। उधर क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने उरगा पुलिस पर असली दोषियों को बचाने की कोशिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो उन्हें बाध्य होकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा।


