ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 9 अक्टूबर। पूर्व विधायक अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र विवाद पर हाईकोर्ट में केविएट दायर किया गया है। याचिकाकर्ता संत कुमार नेताम ने कोर्ट से आग्रह किया कि यदि छानबीन समिति की नोटिस के खिलाफ ऋचा जोगी द्वारा स्थगन के लिए याचिका दायर की जाती है, तो पक्ष रखने का मौका दिया जाए।
नेताम ने भी ऋचा रुपाली साधु उर्फ ऋचा अमित जोगी द्वारा बिना पूर्ण दस्तावेज के जाति प्रमाण पत्र बनवाने की शिकायत छानबीन समिति ने की है। इस पर जिलास्तरीय छानबीन समिति ने ऋचा जोगी को 29 सितंबर को नोटिस जारी कर जवाब 8 अक्टूबर तक मांगा था,पर ऋचा की जगह उसके भाई छानबीन समिति समक्ष उपस्थित होकर ऋचा जोगी के तरफ से नोटिस फिर से हासिल किया।
छानबीन समिति ने उन्हें 12 अक्टूबर तक जवाब देने के लिए कहा है। याचिकाकर्ता ने संत कुमार नेताम ने अपने अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव और संदीप दुबे के माध्यम से ऋचा जोगी के सौगोन बंगला रायपुर के पते में नोटिस भेजकर, हाईकोर्ट में केविएट फाइल किया है और हाईकोर्ट से आग्रह किया है कि यदि छानबीन समिति के नोटिस के खिलाफ रिट याचिका ऋ चा जोगी द्वारा दायर की जाती है तो स्टे आवेदन की सुनवाई में उन्हें भी कॉपी देकर सुनवाई की जाए।


