ताजा खबर

केशकाल-बलरामपुर रेप पर ठोस कार्रवाई न होने पर राज्यपाल खफा, गृहमंत्री को चिट्ठी
09-Oct-2020 4:57 PM
केशकाल-बलरामपुर रेप पर ठोस कार्रवाई न होने पर राज्यपाल खफा, गृहमंत्री को चिट्ठी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 अक्टूबर।
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने केशकाल और बलरामपुर में हुए दुष्कर्म की घटना को संज्ञान में लिया है। उन्होंने इस सिलसिले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को पत्र लिखा है। राज्यपाल ने  इस पर उचित कार्यवाही करने तथा विभाग द्वारा की गई कार्यवाही से अवगत कराने का आग्रह किया है।

राज्यपाल ने अपने पत्र के माध्यम से कहा कि मीडिया में केशकाल में सामूहिक दुष्कर्म और आत्महत्या और बलरामपुर जिले की रेप की घटनाओं पर चिंता जताई है। उन्होंने खबरों का हवाला देते हुए कहा कि कोंडागांव जिले में केशकाल के ओड़ागांव में एक युवती के साथ सात लोगों के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने और इनके बाद युवती के आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है।
 
इस मामले में खास बात यह है कि पुलिस ने पिछले तीन महीनों में न तो मामले में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की थी और न ही इस तरह की कोई जांच की थी, लेकिन परिजनों की लगातार शिकायतों के बाद और घटना की प्रत्यक्षदर्शी मृतका की सहेली के सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई। इसी प्रकार बलरामपुर जिले में महज आठ महीनों में 104 महिलाओं और लड़कियों की अस्मत लूटे जाने की खबर प्रकाशित हुई है। 

उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को उक्त प्रकरणों की जानकारी होने के बाद भी इस प्रकार की घटनाओं पर किसी भी प्रकार की ठोस कार्यवाही नहीं किए जाना गंभीर मामला है। राज्यपाल ने आग्रह किया कि उक्त प्रकरणों में समुचित कार्यवाही करने का कष्ट करें। साथ ही विभागीय कार्यवाही से अवगत कराने के लिए कहा है।      


अन्य पोस्ट