ताजा खबर

7 और ड्रग तस्कर पकड़े गए
09-Oct-2020 4:22 PM
7 और ड्रग तस्कर पकड़े गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 अक्टूबर।
राजधानी पुलिस की हफ्तेभर की जांच के बाद आज बिलासपुर के अलग-अलग जगहों पर 7 ड्रग तस्कर पकड़े गए। पुलिस ने उनके कब्जे से 93 ग्राम ड्रग (एमडीएमए) बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 15 लाख रूपये आंकी गई है। 

पकड़े गए युवकों में अभिषेक शुक्ला उर्फ डेविड (26) मो. मिन्हाज उर्फ हनी (26), एलेन सोरेन (22), रोहित आहूजा (21), राकेश अरोरा उर्फ सोनू (28), अब्दुल अजीम उर्फ सद्दाम (27), लक्ष्मण गाईन (32) सभी बिलासपुर शामिल हैं। इसके पहले 30 सितंबर को शहर के बैरनबाजार स्थित पॉलीटेक्निक कालेज पास नशीला पदार्थ एमडीएमए  के साथ दो युवक श्रेयांस झाबक व विकास बंछोर पकड़े गए। इन दोनों युवकों से पूछताछ और वाट्सअप चैटिंग के आधार पर ये सभी युवक पकड़े गए हैं। 

एसएसपी अजय यादव ने आज यहां ड्रग कारोबार का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए युवक कोडवर्ड से बात करते हुए ड्रग की तस्करी करते थे। पिछले दिनों यहां पकड़े गए आरोपी श्रेयांस झाबक एवं विकास बंछोर से पूछताछ में ड्रग कारोबारी में लगे कुछ बड़े नामों का खुलासा हुआ था। इसी के आधार पर 7 और ड्रग तस्कर पकड़े गए। आरोपी श्रेयांस झाबक को जैक, अभिषेक शुक्ला को डेविड एवं मिन्हाज मेमन को हनी नाम दिया गया था और ये तीनों ही मुख्य आरोपी हैं। 


अन्य पोस्ट