ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 अक्टूबर। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने डॉ. रेणु जोगी के उस बयान पर तीखा पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि जिस तरह सोनिया गांधी के लिए बाकी दलों ने रायबरेली में प्रत्याशी नहीं उतारे थे, उसी तरह कांग्रेस को भी दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के सम्मान में मरवाही सीट छोड़ देनी चाहिए। श्री अग्रवाल ने कहा कि जोगी परिवार को सोनिया गांधी से तुलना करना शोभा नहीं देता।
श्री अग्रवाल ने इलेक्ट्रानिक मीडिया से चर्चा में कहा कि जोगी परिवार 35 साल तक कांग्रेस से जुड़ा रहा है। श्री जोगी को राज्यसभा सदस्य, मुख्यमंत्री बनाया। इसके अलावा पत्नी और बेटे को विधायक भी बनाया। राजस्व मंत्री ने पूछा कि जोगी परिवार ने कांग्रेस को क्या-क्या दिया है, बताना चाहिए।
उन्होंने रायबरेली की तरह मरवाही सीट छोडऩे की नसीहत देने पर कहा कि सोनिया गांधी से तुलना करना शोभा नहीं देता। राज्यपाल से रेणु जोगी की मुलाकात पर राजस्व मंत्री ने कहा कि सबको अपनी बात कहने का अधिकार है। बताया गया कि कांग्रेस प्रत्याशी के चयन के लिए देर शाम प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होगी। इसमें प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया शिरकत करेंगे।


