ताजा खबर

119 नये मरीज मिले, 259 स्वस्थ हुए
09-Oct-2020 9:14 AM
119 नये मरीज मिले, 259 स्वस्थ हुए

- राजेश अग्रवाल 

बिलासपुर, 9 अक्टूबर। जिले में एक बार फिर कोरोना की जंग लड़कर स्वस्थ होने वाली संख्या नये मरीजों से अधिक रही। बीते 24 घंटों में 119 नये मरीजों का पता चला और इसी बीच 259 मरीज स्वस्थ भी हुई। इस दौरान तीन मरीजों की मौत हो गई जिनमें दो बिलासपुर जिले के तथा एक जांजगीर जिले से हैं।

बिलासपुर के दोनों मरीजों की उम्र करीब 55 साल है जबकि जांजगीर के मरीज की उम्र 65 वर्ष है। इन्हें मिलाकर बिलासपुर जिले में अब तक 189 मरीजों की मौत हो चुकी है जिनमें दूसरे जिलों से इलाज कराने के लिये आये मरीज भी शामिल हैं। अब तक बिलासपुर में 9571 मरीज कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं, जिनमें से 7889 स्वस्थ भी हो चुके हैं।


अन्य पोस्ट