ताजा खबर

चार साल पहले नाबालिग से रेप-हत्या, पिता ने एसआईटी जांच के लिए सीएम से लगाई गुहार
08-Oct-2020 6:23 PM
चार साल पहले नाबालिग से रेप-हत्या, पिता ने एसआईटी जांच के लिए सीएम से लगाई गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 अक्टूबर।
चार साल पहले नाबालिग के रेप के बाद हत्या के मामले पर मृतका के पिता ने जांच के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  से गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की एसआईटी का गठन कर जांच कराई जाए। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि पुलिस के बड़े अफसर के दखल के चलते आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के बजाय लीपापोती कर दी गई है।

बलरामपुर रामानुजगंज निवासी जयशंकर कश्यप ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बताया कि वह पेशे से मोटरसाइकिल मिस्त्री है। उनके परिवार के सदस्यों में पत्नी, दो पुत्र और दो पुत्रियां थीं जिनमें से बड़ी पुत्री स्वाती उर्फ रिया (15 साल) की 20 फरवरी 2016 को रेप कर हत्या कर दी गई। 

उन्होंने बताया कि वे घटना के दौरान पत्नी और दोनों पुत्रों के साथ बाहर गए हुए थे। तभी भतीजे अमित कश्यप ने फोन कर यह बताया कि पड़ोसी ने उसे आकर जगाया और बताया कि स्वाती के कमरे से किसी लडक़े के फोन पर बात करने की आवाज आ रही है। जब लोग पहुंचे तो वहां मकान मालकिन और कुछ अन्य लोग उनकी बेटी के बंद दरवाजे के बाहर खड़े थे। दरवाजा खुलवाया गया तो उसके कमरे में गुप्ता उपनाम का लडक़ा था, स्वाती को बाहर निकालकर लडक़े को कमरे में बंद कर दिया गया था।

उन्होंने बताया कि आरोपी के पिता और विदेश गुप्ता द्वारा पुत्री को डराते-धमकाते हुए कहीं ले गए। अमित ने उन्हें बताया कि बहुत ढूंढने पर उसका पता नहीं चला। जब मैं वापस आया तो गुप्ता परिवार के लोगों से पूछताछ की। लेकिन उन्होंने कुछ जानकारी होने से मना कर दिया। बाद में उसकी लाश कुए में मिली। 

इसके बाद से सभी आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने कागजी खानपूर्ति करते हुए सिर्फ एक आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। बाकी को साक्ष्य को दरकिनार कर कमजोर अभियोग पत्र लडक़े के खिलाफ पेश किया गया। बाकी आरोपियों को छोड़ दिया गया। उक्त लडक़े के खिलाफ किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष लंबित है। आरोपी और उनके रिश्तेदार राजनीतिक रशुक वाले हैं। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में कलेक्टर और पुलिस के आला अफसरों से भी इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने तत्कालीन एसपी की भूमिका पर सवाल खड़े किए और पूरे मामले की एसआईटी जांच की मांग की। 


अन्य पोस्ट