ताजा खबर

पीएससी मुख्य परीक्षा पर हाईकोर्ट की रोक
08-Oct-2020 5:46 PM
पीएससी मुख्य परीक्षा पर हाईकोर्ट की रोक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 8 अक्तूबर।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 18 अक्टूबर को होने वाली पीएससी मुख्य परीक्षा पर रोक लगा दी है।

मुख्य परीक्षा में शामिल होने से वंचित कुछ परीक्षार्थियों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर करके कहा था की पीएससी द्वारा जारी मॉडल आंसर और संशोधित मॉडल आंसर में अंतर है जिसके कारण उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल होने का अवसर नहीं मिल रहा है। 

आज इस मामले पर सुनवाई करते हुए जस्टिस गौतम भादुड़ी ने आगामी आदेश तक परीक्षाओं को स्थगित करने के लिए कहा है। मुख्य परीक्षा के लिए करीब 3600 परीक्षार्थियों को मौका मिल रहा है जिनको आज  प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया गया है।


अन्य पोस्ट