ताजा खबर
राज्यपाल से मुलाकात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 अक्टूबर। जनता कांग्रेस की विधायक श्रीमती डॉ. रेणु जोगी गुरूवार को राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से मुलाकात की। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र विवाद पर कहा कि जोगी परिवार के चुनाव लडऩे से रोकने की कोशिश हो रही है।
डॉ. रेणु जोगी ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि कांग्रेस को जोगी के सम्मान में मरवाही की सीट छोडऩी चाहिए। उन्होंने अमित और ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र की जांच के सवाल पर कहा कि अफसर सरकार के दबाव में हैं। श्रीमती डॉ. जोगी ने कहा कि जोगी परिवार के सदस्यों को चुनाव लडऩे से रोकने की कोशिश हो रही है।
दूसरी तरफ, पूर्व विधायक अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी ने मीडिया से कहा कि जाति प्रमाण पत्र को लेकर मुंगेली जिला प्रशासन से उन्हें कोई नोटिस प्राप्त नहीं हुई है। यदि उन्हें नोटिस मिलती है, तो वे छानबीन समिति के सामने हाजिर होंगी।


