ताजा खबर

एमपी उपचुनाव में छत्तीसगढ़ के 4 मंत्रियों समेत दर्जनभर नेताओं की ड्यूटी
08-Oct-2020 2:17 PM
एमपी उपचुनाव में छत्तीसगढ़ के 4 मंत्रियों समेत दर्जनभर नेताओं की ड्यूटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 अक्टूबर।
मध्यप्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में सरकार के मंत्री रविन्द्र चौबे, डॉ. शिव डहरिया, अमरजीत भगत और उमेश पटेल समेत प्रदेश के दर्जनभर कांग्रेस नेताओं को पार्टी हाईकमान ने पर्यवेक्षक बनाया है। इन नेताओं को तत्काल संबंधित क्षेत्रों में जाकर स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित कर प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है।  

बताया गया कि मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। यहां छत्तीसगढ़ के नेताओं को भी प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है।  इन नेताओं को वहां समन्वयक बनाकर भेजा जा रहा है। ये नेता चुनाव  प्रचार खत्म होने तक वहां रहेंगे। कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे को ग्वालियर और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को छतरपुर जिले के बदमालहारा सीट में प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है।
 
संसदीय सचिव विकास उपाध्याय को मुरैना जिले की सुमावाली, सत्यनारायण शर्मा को मुरैना, डॉ. शिवकुमार डहरिया को ग्वालियर जिले की डबरा, धनेन्द्र साहू और राजकमल सिंघानिया को ग्वालियर की सुरखी, मोतीलाल देवांगन को अनूपपुर, राजेन्द्र तिवारी और आकाश शर्मा को अगार, राज्यसभा सदस्य फुलोदेवी नेताम को देवास जिले की हाटपिपरिया और राजगढ़ बलहोरा सीट की जिम्मेदारी अमरजीत भगत को दी गई है। 


अन्य पोस्ट