ताजा खबर

3 मौतें, 141 नये मरीज, आंकड़ा 10 हजार छूने जा रहा
08-Oct-2020 9:22 AM
3 मौतें, 141 नये मरीज, आंकड़ा 10 हजार छूने जा रहा

डोर टू डोर सर्वे में फिर मिले 14 नये संक्रमित

- राजेश अग्रवाल 

बिलासपुर, 8 अक्टूबर। जिले में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमित तीन लोगों की विभिन्न अस्पतालों में मौत हो गई जिनमें दो बिलासपुर जिले के हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार को छूने वाला है। डोर टू डोर सर्वे में फिर नये 14 संक्रमितों का पता चला है।

बीते 24 घंटे में मिले 141 संक्रमितों में शहर के 98 मरीज शामिल हैं। इऩमें डॉक्टर, पुलिस, सीआरपीएफ जवान, शासकीय अधिकारी आदि शामिल हैं। इस दौरान स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या नये रोगियों से कम 99 ही रही। पिछले कुछ दिनों से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या नये रोगियों से ज्यादा रही है। कोरोना मरीजों का आंकड़ा जिले में 9452 तक पहुंच चुका है जिनमें से अब तक 7630 स्वस्थ भी हो चुके हैं। इस बीच जिन तीन मरीजों की मौत हुई है उनमें एक 80 साल के बुजुर्ग, तथा 52 व 54 साल के प्रौढ़ शामिल हैं।

बिलासपुर जिले में 2647 टीमों द्वारा डोर टू डोर सर्वे का काम चल रहा है। तीसरे दिन 46127 लोगों की जांच इन टीमों ने की, जिनमें 269 संदिग्ध प्रकरणों की जांच कराई गई। इनमें फिर 14 नये संक्रमितों का पता चला। दूसरे दिन भी 14 कोरोना संक्रमित पाये गये थे। पहले दिन यह संख्या शून्य थी।

वैक्सीन के लिये बिलासपुर में स्टोर तैयार

कोरोना वैक्सीन तैयार होने के बाद उसे स्टोर करने के लिये जगह की तलाश में बिलासपुर प्रदेश में सर्वाधिक क्षमता वाली जगह है। यहां सीएमएचओ कार्यालय में 5 लाख वैक्सीन रखने की क्षमता है। स्वास्थ्य संचालक की ओर से मांगी गई जानकारी के बाद यहां के अधिकारियों ने यह रिपोर्ट भेजी है। इसके अलावा प्रदेश में तीन और स्थानों पर कोरोना वैक्सीन का स्टोर बनाया जायेगा जिनमें रायगढ़ और रायपुर है। 


अन्य पोस्ट