ताजा खबर

बीएसपी में तकनीकी हादसा, दो जर्जर गैलरी गिरीं, सब अफसर पहुंचे
08-Oct-2020 12:38 AM
बीएसपी में तकनीकी हादसा, दो जर्जर गैलरी गिरीं, सब अफसर पहुंचे


-अभय जवादे 

भिलाई नगर 7 अक्टूबर ('छत्तीसगढ़')। भिलाई इस्पात संयंत्र में आज रात कोक ओवन बैटरी नंबर 9 के पीछे दो गैलरी गिर गई।

आज रात 9:00 बजे के करीब  भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर को कोक ओवन बैटरी 9 की दो गैलरी, नंबर k-9-5 एवं k-9-6 क्षतिग्रस्त होकर गिर गईं.  इन्हीं दो गैलरी के माध्यम से कोक की सप्लाई  बैटरी नंबर 9 में कर उसे चार्ज किया जाता है। बैटरी नंबर 9 की कोक की सप्लाई  ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक 7 में  की  जाती है। इन दोनों ही गैलरी के गिर जाने के कारण ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक 7 में कोक आपूर्ति का कार्य भी प्रभावित  उत्पादन ठप पड़ने का खतरा मंडराने लगा है। 
घटना गैलरी का स्ट्रक्चर जर्जर होने की वजह से हुई। प्रबंधन ने इसकी पहचान करते हुए मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया था। 

घटना की जानकारी मिलने के बाद ईडी वर्क्स राजीव सहगल सहित अन्य सीनियर ऑफिसर मौके पर पहुंच गए। जनसंपर्क विभाग के मुताबिक उत्पादन प्रभावित ना हो इसके विकल्प तैयार किए जा रहे हैं, साथ ही घटना की जांच भी की जा रही है।


अन्य पोस्ट