ताजा खबर

जाति प्रमाणपत्र पर ऋचा जोगी को कलेक्टर के नोटिस पर कल तक जवाब देना है
07-Oct-2020 5:07 PM
जाति प्रमाणपत्र पर ऋचा जोगी को कलेक्टर के नोटिस पर कल तक जवाब देना है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 7 अक्टूबर।
पूर्व विधायक व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेता अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी के जाति प्रमाणपत्र को निरस्त करने की मांग के संतकुमार नेताम के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए मुंगेली कलेक्टर ने ऋचा जोगी को नोटिस जारी कर कल, 8 अक्टूबर तक जवाब मांगा है।

कहा जा रहा है अमित जोगी के चुनाव लडऩे को लेकर कोई बाधा आने पर ऋचा जोगी को मरवाही से उपचुआव लड़ाने की तैयारी की गई है। इसिलिए ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र बनवा लिया गया है। अब ऋचा जोगी के भी जाति प्रमाण पत्र को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इससे पहले खबर थी कि जकांछ द्वारा पार्टी के स्वाभाविक प्रत्याशी अमित जोगी की जाति मामले में किसी तरह का अड़ंगा डाले जाने की स्थिति में उनकी पत्नी ऋचा जोगी को चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। 

सूत्रों के अनुसार यह प्रमाणपत्र 17 जुलाई 2020 को जरहागांव जिला मुंगेली के तहसीलदार द्वारा जारी किया गया है। जाति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन 15 जुलाई की शाम 6 बजे जरहागांव तहसीलदार चित्रकांत चाली ठाकुर के दफ्तर में दिया गया। 

17 जुलाई को जरहागांव तहसीलदार ने ऋचा रुपाली साधु पिता प्रवीण राज साधु, निवासी पेंड्रीडीह तहसील जरहागांव जिला मुंगेली के नाम से अनुसूचित जनजाति का सर्टिफिकेट जारी किया है।


अन्य पोस्ट