ताजा खबर

मरवाही को लेकर तीनों पार्टियों में तैयारियां तेज, प्रत्याशी कोई तय नहीं
07-Oct-2020 4:42 PM
 मरवाही को लेकर तीनों पार्टियों में तैयारियां तेज, प्रत्याशी कोई तय नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 अक्टूबर।
मरवाही उपचुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा ने भले ही अब तक अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं, लेकिन दोनों ही दलों ने चुनाव प्रचार की रणनीति तैयार कर ली है। कांग्रेस का चुनावी रथ सीएम भूपेश बघेल थामेंगे, तो पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह भाजपा के स्टार प्रचारक होंगे। जोगी पार्टी से प्रत्याशी अमित हो या ऋचा जोगी, चुनाव प्रचार की बागडोर डॉ. रेणु जोगी ही संभालेंगी। 

मरवाही सीट के लिए अधिसूचना 9 तारीख को जारी होगी। इसके साथ ही नामांकन दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। दिवंगत पूर्व सीएम अजीत जोगी के दबदबे वाली इस सीट में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं। कांग्रेस ने प्रत्याशी तय करने के लिए 9 तारीख को चुनाव प्रचार समिति की बैठक बुलाई है। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की मौजूदगी में प्रत्याशी के नाम फाइनल किए जाएंगे। मोटे तौर पर युवा नेता अजीत श्याम को प्रत्याशी बनाने की उम्मीद है। यद्यपि बीएमओ डॉ. केके ध्रुव और जिला पंचायत सदस्य शुभम पेंद्रो भी दौड़ में हैं। 

पुनिया न सिर्फ प्रत्याशी के नाम पर विचार करेंगे, बल्कि चुनाव प्रचार अभियान पर भी बात करेंगे। सूत्र बताते हैं कि वैसे तो राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल चुनाव संचालक हैं, लेकिन सीएम भूपेश बघेल स्टार प्रचारक होंगे। वे नामांकन दाखिले के बाद आखिरी के कुछ दिन मरवाही में ही डटे रहेंगे। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम खुद चुनाव प्रचार व्यवस्था की निगरानी करेंगे। वे प्रचार खत्म होने तक मरवाही इलाके में रहेंगे। 

भाजपा ने भी चुनाव प्रचार की व्यूह रचना तैयार कर ली है। पिछले दिनों चुनाव समिति की बैठक के बाद पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और अन्य नेताओं की प्रचार-प्रसार को लेकर विस्तार से बातचीत हुई थी। सूत्र बताते हैं कि कोरोना से उबरने के बाद डॉ. रमन सिंह आखिरी के कुछ दिन मरवाही में डेरा डालेंगे। भाजपा ने यहां पूरी ताकत झोंकने की रणनीति बनाई है। पार्टी ने वैसे तो प्रत्याशी के लिए चार नामों का पैनल बनाया है, लेकिन मोटेतौर पर डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर और समीरा पैकरा में से ही प्रत्याशी तय होने की उम्मीद है। पार्टी ने पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को चुनाव संचालक बनाया है। अमर, डॉ. गंभीर सिंह को प्रत्याशी बनाने के पक्ष में हैं। आज कल में प्रत्याशी घोषित होने की उम्मीद है।
 
कांग्रेस-भाजपा से ज्यादा जोगी पार्टी के उम्मीदवार को लेकर लोगों की दिलचस्पी ज्यादा दिख रही है। जोगी परिवार के दबदबे वाली इस सीट के लिए जोगी पार्टी ने वैसे तो पूर्व विधायक अमित जोगी का नाम  तय किया है, लेकिन उनकी जाति प्रमाणपत्र की जांच हो रही है। ऐसे में कहा जा रहा है कि यदि अमित नहीं लड़ पाते हैं, तो ऋचा जोगी उम्मीदवार हो सकती हैं। दोनों में से प्रत्याशी कोई भी हो, यहां चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी डॉ. रेणु जोगी पर होंगी। डॉ. रेणु जोगी एक बार मरवाही का पूरा दौरा कर चुकी हैं। उनके दौरे का असर भी देखने को मिला था। अजीत जोगी के गुजरने के बाद परिवार के लिए लोगों की सहानुभूति नजर आई। कुल मिलाकर वे एक बड़ी स्टार प्रचारक होंगी। इन तीनों के अलावा बाकी दलों का यहां कोई प्रभाव नहीं है। प्रत्याशी की घोषणा के बाद यहां का चुनावी माहौल गरमाने की उम्मीद है। 


अन्य पोस्ट