ताजा खबर

ट्रक की चपेट में बाइक सवार मां-बेटे की मौत, ड्राइवर हिरासत में
07-Oct-2020 3:01 PM
ट्रक की चपेट में बाइक सवार मां-बेटे की मौत, ड्राइवर हिरासत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 अक्टूबर।
आज सुबह कोसमनारा रोड पर ट्रक ड्राइवर ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार मां-बेटे को अपनी चपेट में ले लिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
 
पुलिस के मुताबिक उर्दना डिपापारा रहवासी जयसिंह एक्का (40) अपनी मां सुंदरी एक्का (65) को लेकर पुश्तैनी घर गोपालपुर मोटरसाइकिल से सुबह लगभग 9 बजे जा रहे थे। लगभग 9.15 बजे के आसपास फाटक पार करके नन्देली मार्ग की ओर आगे बढ़े थे इसी बीच पीछे से आ रही 14 चक्का ट्रक के ड्राइवर ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार माँ-बेटे को रौंद दिया। 

हादसे में ट्रक के सामने के हिस्से में बाइक फंस गया और ट्रक ने बाइक को लगभग 50 मीटर घसीट दिया। इस हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। हादसे की जानकारी मिलते ही कोतरारोड पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

इस संबंध में कोतरा रोड थाना प्रभारी चमन सिन्हा ने बताया कि घटना सुबह लगभग 9 से साढ़े 9 बजे के बीच घटित हुई है। आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है। 


अन्य पोस्ट