ताजा खबर
महिला कमांडो ने किया बम निष्क्रिय
07-Oct-2020 2:59 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 7 अक्टूबर। दंतेवाड़ा में नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फिर गया है। पुलिस दल की महिला कमांडो ने मंगलवार को सुरनार से टेटम मार्ग पर लगाए गए उच्च क्षमता के विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिला पुलिस बल की महिला कमांडो गश्ती अभियान में निकली थी। इसी दौरान उन्हें संदिग्ध तार दिखा। घटनास्थल की गहराई से छानबीन करने पर आईईडी नजर आया। उक्त विस्फोटक को प्रेशर कुकर में रखा गया था। जिससे सुरक्षा बलों को निशाना बनाया जा सके। सुरक्षाबलों ने सूझबूझ दिखाते हुए नक्सलियों के इरादों पर पानी फेर दिया। ज्ञात हो कि महिला कमांडो जिला आरक्षी बल का हिस्सा हंै।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


