ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 अक्टूबर। मंदिर हसौद इलाके के एक फार्म हाऊस से 7 जुआरियों को 26 लाख रुपये नगद रकम के साथ गिरफ्तार किया गया है। मंदिर हसौद थाना और साइबर सेल ने मिलकर यह कार्रवाई की है जिसमें रायपुर व अन्य शहरों के संपन्न लोग गिरफ्तार हुए हैं।
मंदिर हसौद इलाके में ग्राम सिवनी के एक फॉर्म हाऊस में ये सात लोग ताश का जुआ खेल रहे थे। पुलिस फॉर्म हाऊस के मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

आज गिरफ्तार लोगों में सुनील जग्गी पिता जनकराम जग्गी उम्र 45 वर्ष साकिन रामनगर गुढिय़ारी रायपुर। प्रकाश पाल पिता आनंदराम पाल उम्र 39 वर्ष साकिन गंगा नगर खमतराई रायपुर। गणेश शुक्ला पिता देवी प्रसाद शुक्ला उम्र 62 वर्ष साकिन देवेंद्र नगर सेक्टर 04 देवेंद्र नगर रायपुर। राकेश श्रीवास्तव पिता जे. पी. श्रीवास्तव उम्र 48 वर्ष साकिन खुर्सी पार भिलाई जिला दुर्ग। दिलीप कुमार पिता अतलदास माहेश्वरी उम्र 40 वर्ष साकिन नयापारा नवीन स्कूल के पास बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा। देवेंद्र कुमार साहू पिता अशोक कुमार साहू उम्र 30 वर्ष साकिन महावीर वार्ड भाटापारा। देव कुमार पिता अवाद राम कुमार उम्र 56 वर्ष साकिन शीतला माता मंदिर के पीछे पुरानी बस्ती थाना पुरानी बस्ती रायपुर।


