ताजा खबर

पैसा रखे कमरे में सीधे पहुंचे लुटेरे, आलमारी की दीवार तोड़ी और मिनटों में ले उड़े 31 लाख
04-Oct-2020 4:17 PM
पैसा रखे कमरे में सीधे पहुंचे लुटेरे, आलमारी की दीवार तोड़ी और मिनटों में ले उड़े 31 लाख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 4 अक्टूबर।
एसीबी इंडिया लिमिटेड की सैनिक माइनिंग कैम्प में हुई 31 लाख की लूट के मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे है। सूत्रों के मुताबिक 12 कमरों में संचालित होने वाले इस कंपनी के कार्यालय में लुटेरे सीधे वहीं पहुंचे जहां पैसा रखा हुआ था। डकैतों ने चंद मिनटों में कमरे रखी आलमारी की दीवार तोडक़र लाखों रुपए लेकर भाग गए। घटना को अंजाम देने के पहले रेकी की गई थी ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है।

पुलिस की जांच कंपनी  कंपनी के  कर्मियों व काम छोड़ चुके लोगों के इर्दगिर्द घूम रही है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि जांच में जो बिंदु तय किए हैं उसके लिए अलग अलग टीम बनाई गई है। घटना में कितने लोग शामिल है यह अभी कंफर्म नहीं हुआ है।  आरोपियों को पकडऩे के बाद ही तय होगा कि यह घटना लूट थी या डकैती। पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा। यहां यह बता दें कि सैनिक माइनिंग कैंप के 12 कमरों में लुटेरे सीधे उस कमरे में ही घुसे जहां कैश रखा हुआ था। पैसा रखने के लिए तीन तरफ ईंट की दीवाल बना कर सामने तरफ लोहे का दरवाजा लगाया गया था। माना जा रहा है कि लुटेरे जानकार थे और रेकी करने के बाद घटना को अंजाम दिए। आरोपियों ने जिस आलमारी में पैसा रखा था उसके दरवाजे को न तोडक़र एक तरफ की ईंट की दीवार को तोडक़र आसानी से पैसा निकाल ले गए। इसके पहले आरोपियों ने दो सुरक्षा गार्ड  देवी प्रसाद व श्याम सुंदर महतो के साथ मारपीट की इस वजह से उन्हें मामूली चोट आई हैं। प्राथमिक तौर पर यह पता चला है कि 31 लाख रुपए लुटेरे ले गए हैं।
 
घटना शनिवार की रात करीब 2 बजे की बताई जा रही। कैंप में उस वक्त दो सुरक्षाकर्मी तैनात थे। लुटेरों ने पहले दोनों सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट की और एक कमरे में बंद कर दिया और दफ्तर में रखी नगदी समेटकर फरार हो गए। निजी कंपनी के कार्यालय में सीसीटीवी नहीं लगा था। मामले की जांच पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है।


अन्य पोस्ट