ताजा खबर

डॉ. सत्य प्रकाश सिन्हा की कोरोना से मौत
03-Oct-2020 9:30 PM
डॉ. सत्य प्रकाश सिन्हा की कोरोना से मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर 3 अक्टूबर।
संभागीय कोविड अस्पताल के अधीक्षक डॉ मनोज जयसवाल की मौत के बाद आज दोपहर एक पशु चिकित्सक डॉक्टर सत्य प्रकाश सिन्हा की भी कोरोना से मौत हो गई।

डॉ सिन्हा कोटा विकासखंड के तेंदुआ ग्राम में पशु चिकित्सक थे और उनकी आयु सिर्फ 35 वर्ष थी। बीते 28 सितंबर को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें अपोलो हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था। डॉ जायसवाल और  डॉ सिन्हा की मौत से पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों एवं जिला प्रशासन तथा शहर के लोगों को सदमा पहुंचा है। बिलासपुर जिले में आज एक ही दिन में कोरोना से 12 मौतें हुई है।


अन्य पोस्ट