ताजा खबर

आधी रात बाजार में क़त्ल से दहशत
24-Sep-2020 10:26 AM
आधी रात बाजार में क़त्ल से दहशत

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

राजनांदगांव, 24 सितम्बर।शहर में बीती रात गुजरे एक दिन के भीतर आपसी झगड़े में एक युवक की जघन्य का मामला सामने आने से दहशत फ़ैल गयी है | शहर के बसंतपुर के नवीन कृषि मंडी के थोक सब्जी बाजार में आपसी दुश्मनी के चलते गोल्डी मरकाम नामक युवक की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई | घटना रात 12 बजे की है | पुलिस ने हत्या में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है | राजनांदगांव शहर में बीते 21 सितंबर को भी कुछ युवकों ने एक निगरानीशुदा बदमाश की हत्या कर दी थी |

राजनांदगांव शहर में बीती रात गुजरे एक दिन के भीतर आपसी झगड़े में एक युवक की जघन्य का मामला सामने आने से दहशत कायम हो गया है | शहर के बसंतपुर के नवीन कृषि मंडी के थोक सब्जि बाजार में आपसी दुश्मनी के चलते गोल्डी मरकाम नामक युवक की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई | घटना रात 12 बजे की है | पुलिस ने हत्या में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है | राजनांदगांव शहर में बीते 21 सितंबर को भी कुछ युवको ने एक निगरानीशुदा बदमाश की हत्या कर दी थी |


अन्य पोस्ट