ताजा खबर
ट्वीट करके मांगा टोटल लॉकडाउन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 सितंबर। जोगी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट कर कहा है कि रायपुर शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और एक संक्रमित व्यक्ति 7 लोगों को संक्रमित कर रहा है। जबकि इटली के लोमबारडी और अमेरिका में न्यूयॉर्क में यह दर 5.6 से ज्यादा नहीं थी। उन्होंने संक्रमण में तेजी को देखते हुए प्रदेश में टोटल लॉकडाउन की मांग की है।
जोगी ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा है कि रायपुर शहर में बेसिक रिप्रोडक्टिव रेट मात्र 7 दिनों में 0.7 से 7 पर आ गया है। इसका मतलब है कि एक संक्रमित व्यक्ति 7 लोगों को संक्रमित कर रहा है। जोगी ने दावा किया है कि यह आंकड़ा बताता है कि संक्रमण कितनी गति से फैल रहा है। इटली के लोमबारडी और अमेरिका में न्यूयॉर्क में यह दर 5.6 से ज्यादा नहीं थी। ऐसे में छत्तीसगढ़ में अगले 30 दिनों में 1-2 लाख लोग गम्भीर रूप से संक्रमित हो सकते हैं। जबकि प्रदेश में उपचार क्षमता इसकी 5 प्रतिशत भी नहीं है।
उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी कहा है कि यह केंद्र और राज्य की सरकार की विफलता की वजह से हो रहा है। राजनीति अपनी जगह है, लेकिन छत्तीसगढ़ और रायपुर शहर में महामारी को रोकने के लिए मेडिकल इमरजेंसी घोषित की जानी चाहिए और टोटल लॉकडाउन करने के अलावा राज्य सरकार के पास अब दूसरा रास्ता नहीं बचा है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले जोगी ने कोरोना वायरस के कारण होने वाली मृत्यु के बाद परिजन को 10 लाख रुपए मुआवजा और आश्रितों को रोजगार देने की मांग की थी।
आइसोलेट न होकर फैला रहे लोग-डॉ. पाण्डेय
प्रवक्ता, संयुक्त संचालक हेल्थ डॉ. सुभाष पाण्डेय का कहना है कि रायपुर समेत प्रदेश में कोरोना तेजी से फैल रहा है। एक संक्रमित व्यक्ति, दूसरे लोगों में संक्रमण फैलाने के बाद खुद आइसोलेट हो रहा है, जिस पर पूरी तरह से रोक जरूरी है। ऐसा न होने से प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा और ज्यादा बढ़ सकता है और मौत के आंकड़े भी बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा है कि लोग नियमित मास्क लगाए और सामाजिक दूरी बनाकर रखें, तब कहीं जाकर संक्रमण कम हो सकता है।


