ताजा खबर

राजस्व मंडल अध्यक्ष खेतान के आदेश पर रायगढ़ एसडीएम उर्वषा हटाए गए
16-Sep-2020 7:15 PM
राजस्व मंडल अध्यक्ष खेतान के आदेश पर रायगढ़ एसडीएम उर्वषा हटाए गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 सितंबर।
रायगढ़ के कोतरा रोड में सामने आए जमीन के नामांतरण व बंटवारे के फर्जीवाड़े के मामले की गूंज राजस्व मंडल तक पंहुच गयी है। मंडल ने मामले की जांच शुरु कर दी है। फर्जीवाड़े की जांच के लिए राजस्व मंडल के अध्यक्ष सीके खेतान बुधवार को रायगढ़ पहुंचे। छत्तीसगढ़ को मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान एसडीएम कार्यालय में डेढ़ घंटे से भी अधिक समय तक दस्तावेजों की जांच की। हालांकि इस दौरान मीडिया को से दूर रखा गया। 

छत्तीसगढ़ को सूत्रों ने बताया कि कोतरारोड इलाके में प्राइम लोकेशन में स्थित एक जमीन के नामांतरण को लेकर मनीराम विरुद्ध नटवर बेरीवाल के एक मामले की सुनवाई तहसील कोर्ट में हुई थी। वहीं तहसील न्यायालय के फैसले के विरुद्ध दूसरे पक्ष ने एसडीएम न्यायालय में अपील की थी। इस दौरान पीडि़त पक्ष ने आरोप लगाया था कि तहसील कोर्ट के फैसले को नजर अंदाज कर  एसडीएम युगल किशोर  उर्वषा ने बदलते हुए एकपक्षीय फैसला सुनाया है। इतना ही नहीं ये भी शिकायत की गई थी कि एक ही दिन में कई आदेश एसडीएम ने जारी किया है। इसकी शिकायत पीडित नटवर बेरीवाल ने राजस्व मंडल से की थी।

इस मामले में पुलिस ने भी शहर के कुछ बिल्डर सहित 14 लोगों के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया था। वहीं मामले में राजस्व मंडल ने पीडि़त के शिकायत को प्रथम दृष्टया सही पाते हुए जांच शुरु की है। 4 दिन पूर्व राजस्व मंडल के सचिव जांच के लिए पहुंचे थे। आज राजस्व मंडल के अध्यक्ष सी के खेतान ने इस संबंध में विस्तृत जांच की। जांच पूरी होते तक राजस्व मंडल ने एसडीएम वाय के उर्वषा को पद से पृथक करने का निर्देश जिला कलेक्टर को दिया है।
 
हालांकि उन्होंने इस संबंध में मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया। इस मामले में कलेक्टर भीम सिंह का कहना है कि नामांतरण के एक प्रकरण की जांच की जा रही है। चूंकि एसडीएम के द्वारा एक ही दिन में कई आदेश पारित किए गए हैं जिसमें जल्दबाजी दिख रही है ऐसे में मामला संदिग्ध मानते हुए जांच की जा रही है। 


अन्य पोस्ट