ताजा खबर

डॉ. भागवत प्रसाद बघेल का निधन
15-Sep-2020 2:51 PM
डॉ. भागवत प्रसाद बघेल का निधन

रायपुर, 15 सितंबर। रायपुर मेडिकल कॉलेज के 1981 बैच के छात्र डॉ. भागवत प्रसाद बघेल का कल यहां निधन हो गया। शिवरीनारायण निवासी डॉ. बघेल मरीजों का इलाज करते हुए स्वयं कोरोना संक्रमित हो गए थे।

डॉ. बघेल कसडोल (बलौदाबाजार) ब्लॉक में मेडिकल ऑफिसर के रूप में पोस्टेड थे। करीब 30 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र में ही मरीजों की सेवा कर रहे डॉ. बघेल की तबियत खराब होने पर उनकी कोरोना जांच की गई थी, जो पॉजिटिव आई थी। उन्हें इलाज के लिए पहले बिलासपुर लेे जाया गया था। वहां स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उन्हें अंबेडकर अस्पताल रायपुर में भर्ती किया गया था। 


अन्य पोस्ट