ताजा खबर

एक ही नाम के दो की कोरोना जांच रिपोर्ट अदला-बदली, परिजनों का हंगामा
14-Sep-2020 2:54 PM
एक ही नाम के दो की कोरोना जांच रिपोर्ट अदला-बदली, परिजनों का हंगामा

शिकायत मिली है-सिविल सर्जन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 14 सितंबर।
महारानी अस्पताल में एक ही नाम के दो व्यक्तियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट अदला-बदली होने का मामला सामने आया। अस्तपाल के कर्मचारियों द्वारा बरती गई लापरवाही के बाद परिजनों ने हंगामा किया।

दरअसल, बीते दिनों एक ही नाम के दो व्यक्तियों ने महारानी अस्पताल में अपना कोरोना टेस्ट करवाया। कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में इनमें से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो वहीं दूसरा नेगेटिव है। इसके बाद जिस व्यक्ति की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उसके परिजनों ने अचानक यहां हंगामा करना शुरू कर दिया।

आनन-फानन में अस्पताल के कर्मचारियों ने दोनों व्यक्तियों की रिपोर्ट का उनके निवास स्थान से मिलान किया। जिसमें रिपोर्ट बदली होने की लापरवाही सामने आई। कर्मचारियों की इस तरह की लापरवाही से एक ओर परिजन तो नाराज हो ही गए।  वहीं अस्पताल के ही एक अधिकारी ने दबी जुबान में कर्मचारियों द्वारा बरती गई लापरवाही को स्वीकार किया है।

कर्मचारियों द्वारा बरती गई लापरवाही के मामले को लेकर महारानी अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. विवेक जोशी ने कहा कि इस तरह की शिकायत उन्हें मिली है, लेकिन मामले की पूरी जानकारी मिलने के बाद ही कुछ कह सकूंगा।


अन्य पोस्ट