ताजा खबर

स्वास्थ्य विभाग का अब एक ही कोरोना बुलेटिन, रात 11 बजे...
07-Sep-2020 7:03 PM
स्वास्थ्य विभाग का अब एक ही  कोरोना बुलेटिन, रात 11 बजे...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 सितंबर।
राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने अब से रात 8 बजे के करीब जारी होने वाला कोरोना-बुलेटिन बीती रात से बंद कर दिया है। अब विभाग सिर्फ रात 11 बजे एक बुलेटिन जारी करेगा। 

क्लिक करें और यह भी पढ़ें : प्रदेश में 1228 पॉजिटिव, अकेले रायपुर में 503

स्वास्थ्य विभाग के जानकार सूत्रों के अनुसार ऐसा इसलिए किया गया है कि रात में कुछ घंटों के फासले से दो बुलेटिन जारी हो रहे थे, और रात 11 बजे के आसपास दूसरे बुलेटिन में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या कई गुना बढ़ जा रही थी। विभाग का मानना है कि इससे कई गलत जानकारियां मीडिया में आ रही थीं, या इंटरनेट पर यह जानकारी पाने वाले लोगों को भी गलतफहमी हो रही थी।

 
स्वास्थ्य मंत्री के स्तर पर यह तय किया गया कि अब से एक बुलेटिन ही जारी किया जाए जिसमें रात 11 बजे तक के सारे आंकड़े रहें। 


अन्य पोस्ट