ताजा खबर

कबीर नगर थाने से एएसआई की मौत के बाद 4 और पॉजिटिव, 25 की रिपोर्ट बाकी
07-Sep-2020 6:11 PM
कबीर नगर थाने से एएसआई की मौत के बाद 4 और पॉजिटिव, 25 की रिपोर्ट बाकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 सितंबर।
कबीर नगर थाने से एक एएसआई की दो दिन पहले मौत के बाद अब यहां के 4 और पुलिस कर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे यहां के कर्मियों में हडक़ंप है। कहा जा रहा है कि एक-दो दिन में यहां के 25 पुलिस कर्मियों की कोरोना जांच रिपोर्ट आनी है। ऐसे में यहां के छोटे-बड़े सभी पुलिस कर्मी चिंतित हैं कि कहीं उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव ना आ जाए।

राजधानी रायपुर-आसपास थाने से एक-दो टीआई समेत कई पुलिस कर्मी पॉजिटिव मिल चुके हैं। संबंधित थाने भी सील किए जा चुके हैं।  इसमें मंदिहसौद, तेलीबांधा, पुरानी बस्ती, आजाद चौक, डीडी नगर आदि थाने शामिल हैं। अब कबीर नगर थाना स्टाफ की कोरोना जांच चल रही है। बताया गया कि सबसे पहले यहां का एक एएसआई पॉजिटिव पाया गया, जिनकी मौत हो गई है। अब 4 और पुलिस कर्मी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है और ये कर्मी आसपास के अस्पतालों में भेजे जा रहे हैं।
 
टीआई का कहना है कि एक-दो दिन में उनके थाने के 25 स्टाफ की कोरोना जांच रिपोर्ट आने वाली है। इसमें कितने कर्मी पॉजिटिव निकल जाएंगे, यह कहना अभी मुश्किल है। लेकिन सभी की चिंता यहीं है कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव ना आए। 


अन्य पोस्ट