ताजा खबर

कोरोना से कुल मौतों की संख्या 880,000 पार
07-Sep-2020 9:38 AM
 कोरोना से कुल मौतों की संख्या 880,000  पार

न्यूयॉर्क, 07 सितंबर (शिन्हुआ) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से दुनियाभर में हुई कुल मौतों का आंकड़ा रविवार को 880,000 को पार कर गया। 

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 880,779 हो गई है जबकि इस महामारी से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,69,51,838 पहुंच गया है। 

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में अमेरिका सबसे बुरी तरह प्रभावित है और यहां अबतक 6,262,989 संक्रमित मामले सामने आए हैं जबकि 188,711 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। 


अन्य पोस्ट